राजद का 29वां स्थापना दिवस आज, लालू प्रसाद 13वीं बार बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वी को मिल सकती है नई भूमिका

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आज, 5 जुलाई को अपना 29वां स्थापना दिवस मना रही है। यह दिन पार्टी के इतिहास में बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज ही राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी निर्धारित है। इस विशेष मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की निगाहें तेजस्वी यादव पर टिकी हैं, जिन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
पटना के बापू सभागार में आयोजित हो रही इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इस बैठक के दौरान एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
लालू यादव की 13वीं पारी
लालू यादव ने 23 जून को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। उस समय तेजस्वी यादव समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे। तेजस्वी ने तब कहा था कि अब तक 12 बार उनके पिता पार्टी की बागडोर संभाल चुके हैं, और कार्यकर्ताओं में उनके दोबारा अध्यक्ष बनने को लेकर गहरा उत्साह है।
गौरतलब है कि 1997 में जनता दल से अलग होकर लालू यादव ने राजद की नींव रखी थी। तभी से वे लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। इन 28 वर्षों में उन्होंने राजद को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त राजनीतिक ताकत के रूप में खड़ा किया है।