राजद विधायक दल की हुई बैठक, आरक्षण के दायरे को बढ़ाने पर चर्चा कराने की मांग 

 

बिहार विधानसभा में अगले चार दिन में कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हो सकता है। राजद आरक्षण के दायरे को बढ़ाने को लेकर सरकार को घेरेगी। इसके अलावा स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खामियों को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोलेगी। पार्टी विधायक दल की बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनी है।

राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। विधानसभा के सभा के सभाकक्ष में बैठक हुई। इसमें राजद के सभी एमएलए शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरकार जातिगत गणना पर करोड़ों खर्च की है। बिहार की गरीब जनता का यह पैसा है। लिहाजा, जातिगत गणना की रिपोर्ट के बाद आरक्षण दायरा को बढ़ाने के लिए एक बार फिर सदन के अंदर प्रस्ताव लाया जाए। केंद्र सरकार के पास नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भेजा जाए। इसके अलावा बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खामियों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में शामिल होने के बाद राजद विधायक ने बताया कि मंगलवार के दिन सत्ताधारी दल को जवाब देना होगा। आरक्षण के दायरे और स्मार्ट प्रीपेड मीटर मामले पर अपनी बात रखनी होगी। विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा चाहती है।

राजद विधायक राकेश रोशन ने कहा कि आरक्षण के दायरे को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। बिहार सरकार इस दायरे को फिर से बहाल करने के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजे।आरक्षण का लाभ नौवीं अनुसूची शामिल होने पर मिल सकेगा। बिहार की सरकार केंद्र के पास या प्रस्ताव भेजें।

राजद विधायक शाहीन कहते हैं कि आरक्षण के दायरे के मामले पर सदन में एक बार फिर से चर्चा हो। राजद चाहती है कि बिहार सरकार आरक्षण के दायरे को इजाफे के साथ प्रस्ताव पारित करें। नए प्रस्ताव को केंद्र को भेजे।