आरजेडी ने विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर कसा तंज, शक्ति सिंह बोले- पैसे पर खरीदने का तरीका बीजेपी को वंशानुगत मिला है

 

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र चुनाव में पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं. इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसे लेकर बिहार में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "ये महाशय विनोद तावड़े हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जिन्हें महाराष्ट्र चुनाव में पैसा बांटते लोगों ने पकड़ा है.

आरजेडी के राष्टीय प्रवक्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "पब्लिक कह रही है. ये देखो चोर चोर, पैसा बांट रहा है, ये देखो चोर. जिसे जनता चोर चोर कहते हुए पैसे के साथ भगा रही है ये महाशय @BJP4Bihar के राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं, भारतीय जनता को पैसे पर खरीदने का तरीका बीजेपी को वंशानुगत मिला है.

विनोद तावड़े ने कहा कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया. ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है. पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए.