RJD ने कहा- शराबबंदी वाले बिहार में मिलती है सुशासन ब्रांड प्रीमियम विस्की, फोटो जारी कर तंज कसा
बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब से होने वाली मौत को लेकर एक बार फिर से राजद ने जदयू पर निशाना साधा है। राजद की और से अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते शराब की एक बोतल दिखाई गई है। बोतल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनीमेटेड फोटो के साथ लिखा गया है। सुशासन ब्रांड WHISKY Only Availabe in BJP-Nitish Ruled Bihar।
वहीं बोतल के ढक्कन पर हिंदी में लिखा है - 'सुशासन ब्रांड प्रीमियम विस्की। इसके साथ ही पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है। 'बिहार में 𝐎𝐋𝐃 𝐆𝐀𝐍𝐆 की सुशासन ब्रांड नामक जहरीली सरकारी दारू से हजारों लोग मारे जा चुके है।'
RJD ने सोशल मीडिया पर जेडीयू का फुल फॉर्म बताते हुए लिखा था- JDU मतलब जहां दारू अनलिमिटेड। RJD ने का मतलब जहां, D का मतलब - दारू और U का मतलब अनलिमिटेड बताया था।
इस पोस्ट में RJD ने दारू की 2 बोतल भी लगाई हैं। इस पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश की फोटो भी था जिसपर लिखा है ओल्ड गैंग, देसी दारू। वहीं, जेडीयू ने पलटवार करते हुए RJD को राष्ट्रीय जहरीला दल बताया है।