बीजेपी ऑफिस के बाहर लगी गाड़ियों की कतार, RJD ने कहा- ट्रैफिक एसपी के सीने की चौड़ाई घट गई है
बीजेपी ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर एक बार फिर आरजेडी ने ट्रैफिक एसपी को घेरा है। मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम चल रहा है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में कई लोग पहुंचे हैं, लेकिन गाड़ियां आरजेडी ऑफिस तक लगा दी गई है। इस वजह से जाम की स्थिति बन गई है। ट्रैफिक एसपी लगता है बीमार पड़ गए हैं। ये नजारा उन्हें नहीं दिख रहा।
आरजेडी के सदस्यता अभियान के दिन गाड़ियों का चालान काटने वाले ट्रैफिक एसपी के सीने की चौड़ाई घट गई है क्या। उस दिन तो बड़ा रुल और रेगुलेशन का पाठ पढ़ा रहे थे। कानून तो सभी के लिए बराबर होना चाहिए। आज कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बीजेपी के डर से ट्रैफिक एसपी अपने चैंबर में दुबके हुए हैं।
शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि जिसके उकसावे पर आप उस दिन चालान काटने आए थे, वे हमेशा के लिए नहीं रहने वाले हैं। यह डेमोक्रेसी है। कानून सभी के लिए एक होना चाहिए। ट्रैफिक एसपी अपने कर्तव्य के निर्वहन से क्यों चूक रहे हैं। उन्हें डर है कि ऊपर से हटा दिए जाएंगे।
ट्रैफिक एसपी ने कहा था कि किसी भी पार्टी के नेता गलत तरीके से गाड़ियां लगाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी। हमारे पास कॉमन लोगों ने शिकायत की थी। भाजपा के कार्यक्रम में भी नियमों का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी भी गलत तरीके से गाड़ी पार्क करेंगे तो चालान कटेगा।