इंजीनियर के पैर छूने पर रोहिणी ने भी कसा तंज, नीतीश को बताया लाचार मुख्यमंत्री 

 


पटना के गायघाट से कंगन घाट तक गंगा पथ के लोकार्पण के दौरान इंजीनियर का पैर पकड़ने वाला नीतीश कुमार का बयान राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है।  विपक्षी आरजेडी इसे लेकर बार-बार नीतीश कुमार पर हमलावर है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वायरल वीडियो के साथ ट्वीट कर नीतीश कुमार की खुलकर आलोचना की है।  लालू यादव के लाल तेजस्वी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अपनी नहीं बल्कि पद की गरिमा की तोहीन कर रहे हैं। वहीं अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना  साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार को लाचार मुख्यमंत्री बताया है।

दरअसल सियासी गलियारे में चर्चा है कि मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले भी उनके इस एक्शन से हैरान हैं। बुधवार को जेपी गंगा पथ के एक हिस्से के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट में देरी के लिए इंजीनियर पर गर्म हो गए और उसका पैर पकड़ने के लिए हाथ दोनों हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ गए। अधिकारियों ने सीएम को मनाकर बीच में रोक लिया और इंजीनियर को पीछे हटा दिया। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर रोहिणी आचार्य ने  कहा "नीतीश कुमार जी के लगभग उन्नीस वर्षों के शासनकाल में नौकरशाहों / अफसरों को दी गयी बेजा ढील - तवज्जो का ही नतीजा है कि आज बिहार में बार - बार अफसरों - नौकरशाहों के पैर पकड़ने की नौबत खुद मुख्यमंत्री जी के लिए आन पड़ी है .. सोचनीय स्थिति है सूबे की , जहाँ बेलगाम अफसरशाही हावी व् भारी है प्रदेश के मुख्यमंत्री पर .. सरकार के मुखिया के द्वारा अफसरों के पैर पकड़ने की बात करना लाचारी व् बेबसी ही तो है। लचर शासन ऊपर से लाचार मुख्यमंत्री क्या खाक बेहतरी होगी बिहार की।"