ED की छापेमारी पर फूटा रोहिणी का गुस्सा, कहा- 'लालू जी और उनका परिवार डरना नहीं, लड़ना जानते हैं

 

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली से लेकर बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की.  ईडी की टीम ने दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें लालू यादव के करीबियों के घर भी शामिल हैं. लालू प्रसाद के करीबी पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर और ऑफिस में ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। वहीं लालू प्रसाद की बेटियों के घर समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है. ED की इस छापेमारी पर लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और केन्द्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है.

रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छापे पर छापा, भाजपा ने खोया जो आपा. इसके बाद रोहिणी ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- 'लालू जी और लालू जी का परिवार डरना नहीं, लड़ना जानते हैं.' अगले ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा गया- 'भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है. ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं. बिहारी माटी का जो, लालू तेजस्वी लाल है.'

इतना ही नहीं रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'बस इनका एक ही मकसद है किसी भी तरह से लालू परिवार को झुकाना. चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े. ये लोग करेंगे और करते ही रहेंगे. तेरे हर नापाक इरादे को, अपने बुलंद हौसले से धूल में मिलाना, जानते हैं, हम लालूवादी.' रोहिणी एक तस्वीर भी पोस्ट की और पूछा कि 'ऑपरेशन लोटस क्यों चलाती है बीजेपी?'