तेजस्वी की दुबई यात्रा पर सम्राट चौधरी का तंज, बोले- 5 दिन यात्रा और 25 दिन विदेशी दौरा
 

 

तेजस्वी की दुबई यात्रा को लेकर बिहार में सियासत शुरू है। तेजस्वी अगले सप्ताह परिवार के साथ दुबई की यात्रा पर जाने वाले हैं। तेजस्वी की दुबई की यात्रा पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी हो या लालू परिवार सब दिखावा करते हैं। ये लोग 5 दिन यात्रा करते हैं और 25 दिन विदेशी दौरे पर रहते हैं। तेजस्वी के चल रहे आभार यात्रा के पहले चरण के बाद आगे की यात्रा से पहले विदेश जाने को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा इस्तीफा दिए जाने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि इसे नाखून कटाकर शहीद होना कहते हैं। केजरीवाल का मतलब है भ्रष्टाचारी और शराब बेचने वाला मुख्यमंत्री। केजरीवाल लालू से भी ऊपर है। लालू को हमलोग देश का सबसे भ्रष्ट नेता मानते थे, आज केजरीवाल जैसा बेशर्म मुख्यमंत्री नहीं है। पहले जेल के भीतर मुख्यमंत्री रहे अब बाहर आकर ड्रामा कर रहे। दो महीने बाद चुनाव की घोषणा है, तो इस्तीफा दे रहे हैं। केजरीवाल ड्रामा कर रहे हैं।

सम्राट चौधरी द्वारा उठाए गए सवाल पर राजद ने पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राहुल गांधी हो या तेजस्वी यादव दोनों जनता के सवालों को हमेशा उठाते रहे हैं। भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध को लेकर जब तेजस्वी और राहुल गांधी सवाल खड़े करते हैं तो भाजपा को बेचैनी हो जाती है। पहले बीजेपी केजरीवाल से इस्तीफा मांग रही थी, अब जब केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है तो बीजेपी को परेशानी क्यों हो रही है ? भाजपा का काम शुरू से भ्रष्टाचारियों को बचाने का रहा है, जो भी भ्रष्टाचारी, भाजपा की वाशिंग मशीन में जाता है। वह सदाचारी बन जाता है। वह विपक्ष में रहता है तो उसे भ्रष्टाचारी कहते हैं। भाजपा की यह दोहरी नीति अब हर कोई समझ गया है।