तेजस्वी की यात्रा पर सम्राट चौधरी का तंज, बोले- यात्रा निकालने से पहले जनता को अपने पाप बताए लालू परिवार

 

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की मंगलवार से शुरू हो रही जन संवाद यात्रा पर तंज कसा है। सम्राट ने कहा कि यात्रा निकालने से पहले लालू परिवार को पहले जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या पाप किए हैं। बता दें कि तेजस्वी समस्तीपुर से अपनी जन संवाद यात्रा का आगाज कर रहे हैं। इसके तहत वे विभिन्न जिलों में जाकर आरजेडी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्व में कहा था कि 10 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद पर केंद्रित है। इस दौरान वे कोई जनसभा नहीं होगी। वे इस साल के अंत में एक और यात्रा निकालेंगे उस समय रैलियां और पदयात्रा करेंगे। तेजस्वी ने बताया कि मौजूदा यात्रा के दौरान वे हर जिले में जाएंगे, फिर वहां के कार्यकर्ताओ से संवाद करेंगे।

इससे पहले, जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने 10 सितंबर से शुरू होने वाले तेजस्वी के दौरे की आलोचना की थी। पीके ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि वे फोटो खिंचवाने के लिए गाड़ियों में यात्रा करने के बजाय पैदल चलकर लोगों से जुड़कर दिखाएं। उन्होंने तेजस्वी के उस वादे को भी भ्रामक बताया जिसमें तेजस्वी ने 23 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की बात कही है। पीके ने कहा कि 23 लाख लोगों को नौकरी मिल भी जाती है तो भी यह राज्य की कुल आबादी का 1.97 प्रतिशत ही है। ऐसे में बाकी की 98 फीसदी जनता का क्या होगा।


इससे पहले मंगलवार को पटना में अज्ञात अपराधियों द्वारा भाजपा नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके संरक्षण में बिहार में अपराध फल-फूल रहा है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अपराधी जब चाहें, जहां चाहें किसी को भी गोली मार रहे हैं और एनडीए के नेताओं को राज्य में बढ़ते अपराध की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें थका हुआ सीएम बताया और कहा कि उनसे बिहार नहीं सभल रहा है।