दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सम्राट चौधरी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनके सपनों को साकार कर रहे PM मोदी 

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी  ने दीनदयाल उपाध्याय की 108 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उनके सपनों को साकार कर रही है। 

उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रवर्तक दीनदयाल जी ने समाज की अंतिम पंक्ति मेंं खड़े गरीब आदमी की चिंता की इसलिए मोदी सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 10 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन और पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीबों को पक्का आवास देने की योजना लागू की। 

उन्होंने आगे कहा कि गरीबी हटाओ  का नारा देकर बहुत लोग सत्ता में आते रहे, लेकिन  दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलने वाली भाजपा ने ही वास्तव में लोगों की गरीबी दूर की । बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार ने केंद्रीय सहायता और सहयोग के बल पर 2.5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया।