राहुल गांधी पर बरसे सम्राट चौधरी, बोले- तेलंगाना में अडानी की पूजा करते हैं, महाराष्ट्र में देते हैं गाली 

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अडानी पर राहुल गांधी की राय अगल-अलग राज्यों के हिसाब से बदल जाती है. तेलंगाना में अडानी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में जाकर गाली देते हैं. सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि 55 सालों तक भारत को लूटने के काम राहुल गांधी के परिवार ने किया है. 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी प्रत्येक राज्य में अपनी स्थिति बदलते हैं, तेलंगाना में अडानी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में जाकर गाली देते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस का चरित्र यही है, इस देश को बांटना लूटना और देश में भ्रष्टाचार को बढ़ाना. राहुल गांधी देश के लुटेरों के सरदार हैं. आज यदि भारत नहीं बढ़ा है तो उसका मूल कारण एक ही है कि गांधी परिवार इस देश में राज करते रहे. 55 सालों तक भारत को लूटने के काम राहुल गांधी के परिवार ने किया. कांग्रेस को किसी भी तरह से सत्ता चाहिए और वह तुष्टिकरण की राजनीति करना जानती है. आज देश की जनता पिछड़ी हुई है और कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है. कांग्रेस ने तुष्टिकरण के जरिए भी देश की जनता को लड़ाया है.