मांझी से गलत तरीके से बात करने को लेकर भड़के सम्राट, कहा- मुख्यमंत्री को अब मेडिकल जांच की जरुरत 

 

सदन में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर भड़ास निकाली है. नीतीश कुमार ने मांझी से गुस्से में तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया. अब इसको लेकर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसको लेकर नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अब मेडिकल जांच की जरुरत है और वे अब लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं. 

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के खिलाफ तो अब बोलने में भी शर्म आती है. नीतीश कुमार ने  दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिस तरह से अपमानित किया यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. विधानसभा और विधान परिषद में देश की महिलाओं को अपमानित  किया और उसी तरह से दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित किया उससे साफ हो गया है कि उन्हें अब मेडिकल जांच की जरुरत है.

इतना ही नहीं सम्राट ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं. बीजेपी बार-बार नीतीश कुमार से अपील कर रही है कि अब वे बीमार हो चुके हैं और अब आराम कीजिए. उन्होंने कहा कि बिहार के लोकतंत्र को चलाने के लिए अभी बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा.