संजय जायसवाल का शिक्षा मंत्री पर निशाना, कहा- चंद्रशेखर को अपना नाम करीम रख लेना चाहिए
 

 

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने रामचारितमानस को पोटाशियम साइनाइड बता दिया. उनके इस बयान से अब सियासत गरमा गई है. बीजेपी इसको लेकर लगातार प्रोफेसर चंद्रशेखर पर निशाना साध रही है. वहीं अब बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जायसवाल ने चंद्रशेखर सिंह को अपना नाम बदलकर करीम रख लेने की सलाह दी है. 

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''I.N.D.I.A. लगातार सनातन धर्म पर हमला बोल रहा है. इसका एक ही मकसद है हिंदू धर्म पर हमला और देश को मुस्लिम राष्ट्र में तब्दील करना. संजय जायसवाल ने कहा कि रामचरितमानस को लेकर जिस तरीके की घटिया बातें कह रहे है. हिन्दू धर्म के खिलाफ जो साजिश चल रही है, रामचरितमानस को पोटाशियम साइनाइड कह रहे हैं उन्हें तो अपने पिता से जाकर पूछना चाहिए की आखिर उनका नाम चंद्रशेखर क्यों रखा? उसके बदले तो उन्हें अपना नाम करीम रख लेना चाहिए.