संजय सरावगी का हमला: राहुल-तेजस्वी की ‘फर्जी यात्रा’ को बताया सर्कस

 

Patna: बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया है। सरावगी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि विपक्ष उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करे, ताकि वे पूरे राज्य में “सीएम उम्मीदवार” बनकर घूम सकें। उन्होंने कहा, “यही वजह है कि कल तेजस्वी ने राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री घोषित कर दिया था।”

राहुल गांधी से मांगी माफी

सरावगी ने रोहतास की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने झूठ फैलाया। उन्होंने बताया, “रेणु देवी का नाम मतदाता सूची से कट जाने का आरोप लगाया गया, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही सच्चाई सामने आ गई। एक भी नाम नहीं कटा। राहुल गांधी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”

बूथ कैप्चर का आरोप

बीजेपी मंत्री ने आगे कहा कि बूथ कैप्चर और बैलेट पेपर लूटने का इतिहास कांग्रेस और राजद से जुड़ा है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने भी स्वीकार किया था कि उनके समय में बूथ कैप्चरिंग होती थी। सरावगी ने कहा, “लालू यादव बाबा साहब का अपमान करते हैं और फिर संविधान बचाने की बातें करते हैं। शहाबुद्दीन जैसे अपराधियों से बूथ लुटवाने का काम इन्हीं लोगों ने कराया। तेजस्वी यादव तो ऐसे अपराधियों के लिए नारे तक लगवाते हैं।”

यात्रा को बताया ‘सर्कस’

विपक्ष की यात्रा पर भी उन्होंने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “इन नेताओं को लगता है कि भीड़ जुटना ही वोट मिलना है। लेकिन भीड़ तो सर्कस में भी जुटती है, जहां लोग सिर्फ जोकर देखने जाते हैं। विपक्ष की यात्रा भी वैसी ही है।”

सरावगी ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ गई और एक अन्य के साथ मारपीट हुई, लेकिन विपक्षी नेताओं ने उनकी सुध तक नहीं ली।

फर्जी वोट और घोटालों का इतिहास

सरावगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद फर्जी वोटरों के सहारे चुनाव जीतते थे। “बांग्लादेशी और रोहिंग्या मतदाताओं के नाम जोड़कर ये लोग सत्ता में आते रहे। जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। इनका इतिहास चारा और पशुपालन जैसे घोटालों से भरा पड़ा है।”

नवंबर का इशारा

मंत्री ने दावा किया कि विपक्ष को पहले से अंदाजा है कि नवंबर के बाद उनका क्या हश्र होने वाला है। “यही वजह है कि ये ‘फर्जी वोटरों’ को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा असली नहीं, फर्जी है।”