NDA में तय हो गया सीट शेयरिंग का फार्मूला, जेपी नड्डा से मिलकर चिराग ने कर दिया बड़ा ऐलान
Updated: Mar 13, 2024, 17:49 IST
बिहार में सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ गई है. चिराग पासवान की नाराजगी की काफी चर्चा थी. लेकिन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि सीट शेयरिंग पर सहमती बन गई है. जेपी नड्डा से मुलाक़ात की तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए चिराग ने लिखा " एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी."