NDA सरकार में नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक खत्म, 14 एजेंडों पर लगी मुहर

 

बिहार में नई बनी एनडीए सरकार में नीतीश कैबिनेट की आज दूसरी बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की. बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है.नीतीश कैबिनेट की बैठक में इंजीनियरिंग छात्रों को लिए बड़ा फैसला लिया गया है. अब सरकार इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड देगी. B tech के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी. वहीं विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई fee नहीं लगेगा. 3 लाख से अधिक आवेदन कर्ता को इसका लाभ मिलेगा.

कैबिनेट बैठक में 2165 पंचायत भवन बनाए जाने को भी स्वीकृति मिली है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे. जिसके लिए कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे. नीतीश कैबिनेट ने उद्योग विभगा के अंतर्गत एक्स सलेरेटिंग एम एस एम ई परफॉर्मेंस के तहत सूक्ष्म, लघु, एंव मध्यम उद्यमों के क्षमता वर्धन एवं कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पड़े दुष्प्रभाव को कम करने के लिए विश्व बैंक समर्थित सेंट्रल योजना रैंप के तहत 140.74 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति एवं संविदा आधारित पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.