आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस किया जारी

 

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं IAS अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी कर रिहाई पर जवाब मांगा है. इस पर जवाब के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है. बिहार सरकार से रिहाई से जुड़ा रिकॉर्ड देने को भी कहा है.

बता दें आनंद मोहन  गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में दोषी करार दिए गए थे. जिसके बाद इनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी. हालांकि, पिछले दिनों बिहार सरकार द्वारा कानून में संसोधन करने के बाद इन्हें रिहाई दे दी गयी. अब इसी मामले को लेकर तत्कालिक डीएम की पत्नी  जी कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है , जिस पर आज सुनवाई हुई है. ये सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी की बेंच ने किया.