तेजप्रताप ने नीतीश पर साधा निशाना बोले- तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का

 

बिहार में राजनीतिक पारा हाई है. नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आज सुबह तक RJD और I.N.D.I.A गठबंधन नीतीश का दोस्त था, वहीं अब ये विपक्ष बन चुका है. नीतीश कुमार के पलटी मारते ही अब RJD नेता भी खुलकर सामने आ गए हैं. बिहार के पूर्व मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव ने इशारों-इशारों में नीतीश की बेवफाई पर निशाना साधा. उन्होंने एक कविता के जरिए अपने दिल के दर्द को बयां किया.

लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र और RJD नेता तेज प्रताप यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक कविता की कुछ लाइनें शेयर की. इस कविता के जरिए उन्होंने नीतीश कुमार पर बिना नाम लिए निशाना साधा.  तेज प्रताप ने कहा, 'जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं.. ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में.. कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का.. कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.'

तेज प्रताप के इस ट्वीट से साफ है कि वो नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें केवल सत्ता का ही ख्याल है, यही उनका भाव है. वहीं RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, '...हमारे 15 महीनों के कार्य और NDA के जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है... तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और NDA और नीतीश की नांव को डुबाएंगे... पल्टीमार राजनीति फिर जग गई...'

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार की पोस्टर लगा दी गयी है. जिस पर लिखा गया है कि नीतीश सबके हैं..कोटि कोटि बधाई.. वही राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है. पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा. कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे. लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया. सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया.