तेज प्रताप यादव पहुंचे आशुतोष कुमार के घर, आलोक कुमार की मौत पर गहरी संवेदना जताई

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्‍थापक आशुतोष कुमार के छोटे भाई आलोक कुमार की मौत पर उन्‍होंने गहरी संवेदना जताई है. उन्‍होंने कहा कि वे भी मेरी तरह भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं. मेरे भाई है. 
 

Bihar Politics: 10 सर्कुलर रोड स्‍थ‍ित राबड़ी देवी आवास को लेकर जदयू के मुख्‍य प्रवक्‍ता नीरज कुमार का बयान सुर्खियों में है. अब इस पर पूर्व सीएम के बड़े पुत्र व जेजेडी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा है कि जांच करा लें. क्‍या तहखाना है, नहीं है. हम थे तो ऐसा कुछ था नहीं.अब ये तो जांच का विषय है.

दरअसल, लंबे समय से 10 सर्कूलर रोड के सरकारी आवास में रह रही पूर्व सीएम को बिहार सरकार की तरफ से नया आवास आवंटित किया गया है. पहले तो आरजेडी की तरफ से यह कहा गया कि राबड़ी देवी बंगला खाली नहीं करेंगी लेकिन बाद में रात के अंधेरे में 10 सर्कूलर रोड खाली होने लगा. बिहार में इसको लेकर सियासत जारी है.

तेज प्रताप यादव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकारी आवास किसी का अपना घर नहीं होता है, उसे एक ना एक दिन खाली करना ही पड़ता है.सरकारी आवास तो ऐसे भी छोड़ना ही पड़ता है. अपना मकान है, उसमें जाएंगे. दरअसल नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि राबड़ी आवास में तहखाना है. आवास खाली कराने के बाद सरकार उसकी जांच कराए.

वहीं सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली थी, हमने सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि भूमिहार एकता मंच के संयोजक आशुतोष कुमार के भाई की झारखंड में हत्या के बाद तेज प्रताप यादव शनिवार को पटना में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर अपराधियों को छूट देने आरोप लगाया और कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने झारखंड सरकार से हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

allowfullscreen

तेज प्रताप यादव ने भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्‍थापक आशुतोष कुमार के छोटे भाई आलोक कुमार की मौत पर उन्‍होंने गहरी संवेदना जताई है. उन्‍होंने कहा कि वे भी मेरी तरह भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं. मेरे भाई है. 

आशुतोष कुमार से मुलाकात की उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर तस्‍वीर भी साझा की है. लिखा है कि उनसे बोरिंग रोड में मिलकर घटना की जानकारी ली.

allowfullscreen

आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मेरे अनुज दिवंगत आलोक कुमार के निधन की सूचना पाकर हमारे पटना स्थित कार्यालय पर मिलने पहुंचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज प्रताप यादव जी ने इस न्याय की लड़ाई में भाई बनकर साथ निभाने का वादा किया. इस दु:खद समय में हमारा हौसला बढ़ाने के लिए हम नेक दिल इंसान और भगवान श्री कृष्ण के भक्त श्री तेज प्रताप यादव जी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं.

allowfullscreen

साथ ही एक वीडियो भी साझा किया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि मेरे अनुज आलोक कुमार की देवघर में निर्मम हत्या मामले में हमारे पटना स्थित कार्यालय पर मिलने पहुँचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री तेज प्रताप यादव जी ने हत्यारों की अब तक गिरफ़्तारी नहीं होने पर क्या कहा?