Tej Pratap Yadav Controversy: सहयोगी सौरभ यादव ने लगाए गंभीर आरोप, बोले-“मोबाइल छीना, मारपीट की, न्यूड वीडियो बनाया”
Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर तूफ़ान खड़ा हो गया है। राजद नेता तेज प्रताप यादव के बेहद करीबी रहे सौरभ यादव ने उन पर ऐसे आरोप लगाए हैं जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। सौरभ का कहना है कि खान सर के भाई के रिसेप्शन से लौटने के बाद जब वह तेज प्रताप के आवास पहुंचे, तो उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें अपमानित किया गया।
सौरभ का दावा – “मोबाइल छीनकर बंगले बुलाया, बेरहमी से पीटा”
सौरभ यादव के मुताबिक, वह रिसेप्शन में मौजूद थे, तभी तेज प्रताप ने उनका मोबाइल फोन अपने पास रखने को कहा। इसके बाद उन्हें रात में बंगले पर बुलाया गया, जहां कथित तौर पर उनके ऊपर 20–30 लोगों के साथ हमला किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि:
• उनके कपड़े फाड़े गए,
• उन्हें घंटों बंधक बनाकर रखा गया,
• और उनके न्यूड वीडियो तक बनाए गए।
सौरभ ने कहा कि जिस जगह उन्हें रोका गया, वहाँ से निकलने की इजाजत रात 9 बजे से करीब डेढ़ बजे तक नहीं दी गई।
“2015 से साथ था, लेकिन बदले में मिला अपमान”
सौरभ ने वीडियो जारी कर यह भी कहा कि वह 2015 से तेज प्रताप के साथ जुड़े थे और चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई जोखिम उठाए। उनका आरोप है कि जितना समर्पण उन्होंने दिखाया, उतना ही बुरा व्यवहार उन्हें झेलना पड़ा।
महुआ निवासी सौरभ की शिकायत से बढ़ी सियासी सरगर्मी
महुआ रामराय गांव के निवासी सौरभ ने घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि मारपीट के दौरान उनके रिश्तेदार प्रेम भैया भी मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें अंदर जाने को कहा था, लेकिन अंदर जाते ही हमला कर दिया गया।
राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल
तेज प्रताप यादव पहले भी विवादों से घिर चुके हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है। सौरभ के आरोप सही साबित हुए तो यह विवाद राजद और खुद तेज प्रताप यादव की छवि दोनों के लिए बड़ा झटका बन सकता है।