तेज प्रताप यादव ने जताया जान का खतरा, गृह मंत्री को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा, पूर्व प्रवक्ता पर लगाए गंभीर आरोप
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें जल्द से जल्द पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
तेज प्रताप यादव का आरोप है कि उनकी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे संतोष रेनू यादव की ओर से उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल और संदेश भेजे जा रहे हैं। इन धमकियों के कारण उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा पर गंभीर संकट पैदा हो गया है।
गृह मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग
गृह मंत्री को भेजे गए पत्र में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने पूरे मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की है। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
सचिवालय थाना में दर्ज कराई शिकायत
मामले को गंभीर मानते हुए तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाना में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में संतोष रेनू यादव पर धमकी देने, मानसिक उत्पीड़न करने और सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे आरोप लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई
तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि संतोष रेनू यादव न सिर्फ उन्हें धमका रहे थे, बल्कि पार्टी और उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी कर रहे थे। इन आरोपों को गंभीर मानते हुए संतोष रेनू यादव को जनशक्ति जनता दल से निष्कासित कर दिया गया है।
फिलहाल इस पूरे मामले पर राज्य सरकार और गृह विभाग की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।