तेजप्रताप ने नड्डा पर साधा निशाना, कहा- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जबतक लालू प्रसाद का नाम नहीं लेंगे तब तक उनका काम नहीं चलने वाला
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) गुरुवार को पटना पहुंचे थे. कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती पर पटना के बापू सभागार में समारोह का आयोजन किया गया है. इसी आयोजन में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि बिहार में एक ही परिवार के लालू, राबड़ी, तेजस्वी और मीसा भारती हैं. बाप, बेटा, मां और बेटी ये महाभ्रष्ट हैं. कल ही तो ये जमानत कराकर आए हैं. अब नड्डा के बयान पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे मंत्री तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है.
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी बिहार में चक्कर लगाएगा उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नरेंद्र मोदी भी आएंगे तो बिहार से हार कर वापस जाएंगे. अपने दम पर तो वे लोग हार रहे हैं. अमित शाह और बीजेपी के अन्य नेता हनुमान जी की गदा लेकर घूम रहे थे लेकिन बजरंगबली का गदा उन्हीं को लग गया.
आगे तेजप्रताप यादव ने कहा कि जेपी नड्डा जबतक आरजेडी की बुराई नहीं करेंगे और लालू प्रसाद का नाम नहीं लेंगे तब तक उनका काम नहीं चलने वाला है, इसलिए बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा आरजेडी और लालू परिवार की बुराई नहीं करेंगे तो नरेंद्र मोदी उनकी दाल रोटी छीन लेंगे.