सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी फिर PM पर उठाया सवाल, पूछा-काम की बात क्यों नहीं करते?

 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग कल होनी है। जिसमें बिहार के भी पांच सीटों पर भी मतदान होना है। जिसको लेकर नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। जेपी और एनडीए में शामिल दल लालू प्रसाद के परिवारवाद को लेकर हमला बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन भी एनडीए के हमलों का बखूबी जवाब दे रही है। राजद नेता सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तो सॉफ्ट नजर आ रहे हैं लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। वे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो मुद्दों की बात छोड़कर इधर-उधर की बात कर रहे हैं। तेजस्वी अपने चुनावी रैलियों में इसको लेकर पीएम मोदी को घेरने में लगे हैं।

तेजस्वी ने एक बार फिर से पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, ‘बचपन से सुनते आए हैं कि समाज के बड़े-बुजुर्ग ज्ञान-ध्यान और काम की बातें करते है लेकिन यहां तो आदरणीय 74 वर्षीय प्रधानमंत्री जी बुजुर्ग होने के बावजूद चुनाव में एक भी काम की बात नहीं कर रहे है।’

तेजस्वी ने आगे लिखा, ‘हम नव पीढ़ी के लोग केवल नौकरी, रोजगार, शिक्षा-चिकित्सा और विकास की सकारात्मक बातें ही कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, वैर एवं नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें ही कर रहे है। यह एक अनुभवी, बुजुर्ग और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद बैठे शख़्स को शोभा नहीं देता। चुनाव तो आते-जाते रहेंगे लेकिन इससे समाज व देश की जो हानि होती है उसकी रिकवरी में दशकों लग जाते है।’