नालंदा और सासाराम घटनाओं के लिए तेजस्वी ने बीजेपी और आरएसएस को ठहराया जिम्मेवार 

 

बिहार के नालंदा और सासाराम में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी लगातार इस हिंसा को लेकर नीतीश सरकार पर जुबानी हमले कर रही है. उनका कहना है कि नीतीश सरकार हिंसा रोकने में विफल रही है तो वहीं अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेवार बताया है. तेजस्वी ने कहा है कि संघी सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है. जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है. एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई  'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे. जय हिन्द

आपको बता दें सासाराम में हुई हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह का तय कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। रविवार को अमित शाह का नवादा के साथ-साथ सासाराम में भी कार्यक्रम था. लेकिन, हिंसा के बीच सुरक्षा को देखते हुए गृह मंत्री की यात्रा रद्द कर दी गई.