दिल्ली हाई कोर्ट से तेजस्वी को नहीं मिली राहत, 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में होंगे पेश 

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे। तेजस्वी ने कोर्ट से समन पर रोक लगाने की मांग की है. जिसको लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई. वैसे दिल्ली हाईकोर्ट से तेजस्वी यादव को राहत नहीं मिली है. तेजस्वी यादव को अब हर हाल में 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सीबीआई उस दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वकील ने बताया कि, वर्तमान में बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसलिए वो दिल्ली आकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हो सकते. इसलिए वो वीसी के माध्यम से पेश होंगे और उसके बाद व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे. तेजस्वी यादव 25 मार्च को पेश होंगे. फिलहाल उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी गई है. तेजस्वी  25 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाएंगे.