तेजस्वी सीबीआई के पास तो उनकी बहन मीसा भारती ईडी दफ्तर पहुंची 

 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को 'लैंड फार जॉब' स्कैम मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके है. तो वहीं दूसरी तरफ जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती को ईडी ने बुलाया है. ईडी के दफ्तर मीसा भारती पहुंच चुकी है.

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले तेजस्वी ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन जो देश में माहौल है, वह आप देख रही रहे हैं. झुकना आसान हो गया है, जबकि लड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. बता दें, तेजस्वी सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे लैंड फार जॉब स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी. 

बता दें जमीन के बदले नौकरी मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन इस घोटाले में धन शोधन की जांच ईडी कर रही है. इससे पहले पिछले साल जुलाई और दिसंबर महीने में भी ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश को पूछताछ के लिए बुलाया था.