तेजस्वी यादव ने कहा- शराबबंदी के नाम पर धन शोधन कर रही पुलिस, अपराध की रोकथाम नहीं

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सुषुप्त अवस्था' में हैं। प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि व्यवस्था के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही हैं, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई और तबादला करने की बजाय अपराध वाले जिलों/क्षेत्रों में ही उन्हें लंबी अवधि तक, तब तक पोस्टिंग दी रही कि जब तक पोस्टिंग के वक़्त निवेशित राशि पर 𝐃𝐢𝐯𝐢𝐝𝐞𝐧𝐝 (लाभांश) ना मिल जाए। 

शराबबंदी के नाम पर धन शोधन में पुलिस व्यस्त

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की पुलिस अपराध की रोकथाम नहीं बल्कि शराबबंदी के नाम पर धन शोधन में व्यस्त है। हत्याओं की ये घटनाएं केवल पटना शहर (पटना जिला नहीं) के पुलिस के आंकड़े हैं लेकिन सच्चाई इससे भी कई गुणा भयावह है। 6 महीने में पटना में हुए वारदात के आंकड़े को तेजस्वी ने सामने रखा है। ये आंकड़े दैनिक भास्कर डिजिटल से लिए गए हैं जिसे पटना पुलिस ने जारी किया है। आंकड़े में है कि पटना में 6 महीने में हत्या की 175 वारदात, लूट की 108, डकैती की 23, घर में चोरी की 489 और गाड़ी चोरी की 2936 वारदात हुई है।