इंडिया की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने तेजस्वी दिल्ली हुए रवाना 

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को इंडिया की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. 13 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने वाली है, जिसमें इंडिया की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के 14 सदस्य शामिल होंगे। वैसे दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत भी की. 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल इंडिया गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक होने वाली है. उसी में शामिल होने के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। 13 सितंबर की शाम को यह बैठक होगी और इसमें जो भी बातें होगी हम अपनी राय रखेंगे. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बातचीत होगी. 

बता दें इंडिया की 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी में तेजस्वी यादव, ललन सिंह, हेमंत सोरेन, अभषेक बनर्जी, राघव चड्डा, जावेद अली खान, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, टीआर बालू, संजय राउत, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित माकपा के एक सदस्य को शामिल किया गया था. इस कमेटी की बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होने वाली है.