तेजस्वी बोले- सीएम नीतीश के 17 साल के राज में नहीं मिली एक भी नौकरी

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार गोपी किशन के नामांकन में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना साधा. मंच से बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री थे और हम रोजगार की बात करते थे, तब मुख्यमंत्री कहते थे कि कहां से लाएगा पैसा? अपने बाप के घर से लाएगा! नीतीश कुमार के सत्रह साल के राज में एक भी नौकरी नहीं दी गई.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले गांधी मैदान में राजनीतिक रैली होती थी और रावण वध होता था, केवल सत्रह महीने तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बना तब गांधी मैदान में रोजगार का मेला लगने लगा. पांच लाख लोगों में अगड़े, पिछड़े, अल्पसंख्यक सभों को नौकरी मिली, जो भी शिक्षित थे सभी को मिली. नीतीश कुमार के राज में  पेपर लीक हुआ और अपराध बढ़ता चला गया. पटना और मुज़फ़्फ़रपुर अपराध के मामले में अव्वल है.

वहीं स्मार्ट मीटर पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा ये स्मार्ट मीटर नहीं यह चीटर मीटर है, जो सभों को लूट रहा है. एक मोदी कम थे क्या जो नोटबंदी करा दिए, आखिर क्या फायदा हुआ नोटबंदी से कोई बताएगा क्या? हम सभी के लिए उपचुनाव में अच्छी खबर आ रही है और इस एमएलसी उपचुनाव में भी आपको अपने उम्मीदवार को जिताना है. हम आपके कहने पर गोपी किशन को जीत की माला पहना रहे हैं. 

इससे पहले पटना में तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास समारोह के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए प्रधानमंत्री के पैर छूने पर बड़ा बयान दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, वो सबके पैर पकड़ते हैं. अधिकारी के पैर पकड़ रहे थे. अब प्रधानमंत्री के पैर पकड़ लिए, इसमें कौन सी बड़ी बात है.