तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया, बोले -खेला अभी बाकी है

 

 नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि खेल अभी शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है.मैं जो कहता हूं वह करता हूं. साथ ही उन्होंने  दावा किया है कि जदयू 2024 में ख़त्म हो जाएगी. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि "मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है... मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी." उन्होंने आगे कहा "हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है... 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका."

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा कि I.N.D.I.A  गठबंधन खत्म हो गया.  इसपर तेजस्वी ने कहा "INDIA गठबंधन मजबूत है. जो होता है अच्छे के लिए होता है."