पटना में PM के रोड शो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, बोले- मैं करूंगा जॉब शो

 

लोकसभा के तीन चरणों का मतदान हो चुका है। जिसके बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां आगे की प्रचार- प्रसार में जुट गई है। बिहार में भी सियासी पारा हाई है। राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार होने के बावजूद भी बुधवार को को पलामू, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। उधर पीएम मोदी भी दो दिन मिशन बिहार पर रहने वाले हैं। पटना में उनका रोड शो भी होना है। जिसपर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि पीएम को जो भी शो करना है करें, मैं जॉब शो करूँगा।

दरअसल, तीन चुनावी जनसभा के बाद पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान वो आज फिर व्हील चेयर पर ही दिखे। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर फिर से हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार देश को दिशा और दशा दिखाता है। इस बार बीजेपी की हालत टाईट है। बिहार में चौकाने वाला रिजल्ट आएगा। ऐसा चौकाएंगे कि भाजपा की सरकार गिर जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मई को पटना में रोड शो करने वाले हैं। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम रोड शो करेंगे तो तेजस्वी जॉब शो करेगा। कितने दिन तक वह झूठ का सहारा लेंगे। अब जनता उनसे उबने लगी है। अभी तो तीने ही फेज ना भेल बा, चार फेज अभी बाकिए बा.. अभी एकदम लालाइट हैं लोगन सब ढूंढता कि इवीएम मशीनवा जल्दी मिली कि हम जल्दी से ललटेनवा पर बटन दबाईं और भाजपा के भगाईं।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता मुद्दे की बात नहीं कर रहा है। चार चीज असंभव है। सूर्य भगवान का पश्चिम में उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगवाना और भाजपा और मोदी जी के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना। इनको बताना चाहिए कि मोदी जी कितनी नौकरी दिये हैं। अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब होता जा रहा है। इनके जुबान से कभी शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनने को नहीं मिलती है। ये सिर्फ मंदिर-मस्जिद करते रहते हैं। भाजपा के लोग बेकार की बात करते रहते हैं। इनके मुंह से कभी गलती से भी आपने शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है क्या? ये सिर्फ हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर करते हैं। भाजपा से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती है