RJD के कई MLA और MLC की गाड़ी का कटा चलान, RJD कार्यालय के बाहर जाम लगने पर ट्रैफिक SP ने की कार्रवाई 

 

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कई नेताओं पर पटना ट्रैफिक एसपी ने गुरुवार को कार्रवाई कर दी। पार्टी ऑफिस के बाहर नो पार्किंग जोन में पार्क की गई गाड़ियों का पुलिस ने चालान काट दिया। इनमें कई ऐसे नेता भी शामिल हैं जो विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य हैं। पटना के नये ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने सबका चालान काट दिया। इससे पुलिस के इस एक्शन से पार्टी के कई बड़े नेता रोष में आ आ गए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसका विरोध किया। कार्रवाई के वक्त तेजस्वी यादव ऑफिस में मौजूद थे।

मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए एक समान है। कोई भी गलत तरीके से गाड़ी पार्क करेगा उसका चालान कटेगा ही। वीरचंद पटेल पथ काफी महत्वपूर्ण सड़क है। यह फोर लेन रोड है लेकिन गलत तरीके से गाड़ी पार्क कर दिए जाने के कारण टू लेन में बदल जाता है। इससे जाम लगता है और आम जनों को काफी काठिनाई होती है।उन्होंने बताया कि 15-20 गाड़ियों का चालान काटा गया। कार्रवाई के बाद चेतावनी दी कि गलत तरीके से गाड़ी पार्क की गई तो फिर से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लोगों के कंप्लेन या उनकी परेशानी को देखते हुए कार्रवाई करती है।