जनसुराज को बड़ा झटका, पीके के दो अहम साथी बीजेपी में शामिल
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट तेज होते ही सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं और कार्यकर्ताओं के पाले बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच प्रशांत किशोर (पीके) के जनसुराज को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो बड़े चेहरे अचानक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
जनसंवाद से पहले इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक, गोपालगंज जिले में 13 अगस्त को होने वाले जनसुराज के जनसंवाद कार्यक्रम से ठीक पहले, बरौली विधानसभा के जिला परिषद क्षेत्र-24 के प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह और साफापुर पंचायत के मुखिया व मांझा मुखिया संघ के अध्यक्ष मंटू सिंह ने पार्टी छोड़ दी। दोनों ने अपने समर्थकों के साथ पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में हिस्सा लिया।
बीजेपी में औपचारिक स्वागत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर मिठाई भी बांटी गई।
विकास कुमार सिंह जनसुराज के संस्थापक सदस्य और स्टेट कोर कमिटी में थे, साथ ही वे पश्चिमी चंपारण के प्रभारी भी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस्तीफे का ऐलान करने के बाद उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के संकल्प से प्रेरित हूं और एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करूंगा।
एनडीए सरकार बनाने का संकल्प
मंटू सिंह ने भी ऐलान किया कि वे 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, अशोक साहनी, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, गोपालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
जनसुराज में टूट की आहट
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के बावजूद जनसुराज में अंदरूनी असंतोष बढ़ रहा है। बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से विधानसभा चुनाव में इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है।