दो दिवसीय दौरे पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे बिहार, कल सासाराम और नवादा में रैली 

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. आज शाम 6 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रविवार को वे सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होंगे और साथ ही वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे नवादा जाएंगे और वहां भी एक रैली को संबोधित करेंगे. 

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर दोनों ही जिलों में कार्यकर्तायों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. आज शाम अमित शाह पटना पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे. वहीं, फिर रविवार को सासाराम के लिए निकल जायेंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले वो सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद वे नवादा जाएंगे और वहां भी एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. बीजेपी ने दावा किया है कि सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में सवा लाख से ज्यादा की भीड़ पहुंचेगी. कार्यक्रम स्थल का बीजेपी के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भी दौरा कर चुके हैं.