पटना पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैलाशपाति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में होगी सभा

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. राज्य में एनडीए की सरकार बनने क बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है. . पटना एयरपोर्ट पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. सबसे पहले गृह मंत्री ने बिहार भाजपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया.

दरअसल, 1980 में जनसंघ से बीजेपी अलग हुई. उस वक्त  बीजेपी में ज्यादातर नेता जनसंघ के थे. पार्टी RSS की पद्धति पर ही चलती थी. उस वक्ती कैलाशपति मिश्रा वो नेता थे जिन्होंशने बिहार में बीजेपी का बीज बोया. कैलाशपाति मिश्रा तब बड़े नेताओं में जाने जाते थे, लेकिन गांव-गांव, खेत-खेत रिक्शेश से ही चला करते थे.

बता दें कि आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के पिछड़ा अति पिछड़ा महासम्मेलन में शामिल होंगे. पालीगंज में इसका आयोजन किया गया है. यही अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रदेश के ओबीसी समाज को भाजपा का मैसेज देंगे.