CM नीतीश से मिले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, इस विषय पर हुई चर्चा 

 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने इसकी जानकारी देते बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उनसे औपचारिक मुलाकात हुई. इस दौरान मेरे साथ HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे. मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार जी से प्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की वर्तमान स्थिति एवं विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। 

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार में जीतन राम मांझी को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री बनाया गया है. ऐसे में बिहार में रोजगार सृजन को लेकर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में कई प्रकार के निवेश की उम्मीद लगाई जा रही है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में इस सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करने और बिहार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. इस बार के लोकसभा चुनाव में गया संसदीय सीट से जीतन राम मांझी ने जीत हासिल की है. वे बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे थे. अब केंद्र में अहम भूमिका अदा कर रहे है.