उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का ऐलान 

 

उपेंद्र कुशवाहा अब अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे है. वो अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी  नई पार्टी के नाम और स्वरूप की घोषणा करेंगे. इस नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा होंगे. कार्यकर्ताओं के खुले अधिवेशन में नई पार्टी बनाने को लेकर प्रस्ताव लाया गया है. कुशवाहा को नई पार्टी के नाम, झंडा समेत अन्य जिम्मेवारियों के लिए अधिकृत किया गया है. 

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पटना में जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ दो दिवसीय बैठक कर रहे हैं. बैठक के पहले दिन कुशवाहा ने कार्यकताओं के संग मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा की. वहीं अब जाकर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी घोषणा कर दी है.