उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, बोले- NDA के संपर्क में हैं महागठबंधन के विधायक

 

बिहार में बनी नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होना है. उससे पहले बिहार में  कोई और बड़ा खेला होने की आशंका जताई जा रही है. तेजस्वी यादव का कहना है कि खेला अभी बाकी है. उधर टूट के डर से कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया है. इनसब के बीच एनडीए के घटक दल रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन की चिंता बढ़ाने वाला दावा किया है.

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा महागठबंधन के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं. जिसमें कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हैं. वहीं 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. एनडीए में किसी तरह की टूट नहीं है. जिन लोगों को जो बोलना है बोले. जिनके मन में लड्डू फूट रहा है फूटने दीजिए उनसे कोई फायदा होने वाला नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्यों गया है इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मेरा दिल्ली का दौरा सामान्य दौरा है.