उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर तंज, कहा- उन्होंने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली

 

जनता दल (यू) से बगावत करने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करते रहते है. वहीं एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार ओर पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा किया है. कुशवाहा ने कहा है कि, बिहार में एक बार फिर से पहले की तरह ही  हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं  हो रही है. अब यह साफ़ हो चूका है कि, राज्य में पुराने दिन वापस आ गए हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. अपने सलाहकारों की बातों में आ गए हैं, क्यों आ गए पता नहीं. लेकिन उनकी बातों में आकर अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार लिए हैं. हमारा संकल्प है कि हम जनता के पैरों में कुल्हाड़ी मारने नहीं देंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिरौती के लिए बच्चों का अपहरण फिर से शुरू हो गया है. कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर का अपहरण कर लिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर हर दिन बिगड़ रहा है. 20 फरवरी के बाद से और भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हत्या ऐसे हो रही है जैसे प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है. पुराने दिन ना लौटे इसलिए हमने पार्टी का गठन किया है.