बीजेपी ऑफिस के बाहर गाड़ियां लगी हैं...आरजेडी ने पूछा- कहां हैं पटना के ट्रैफिक एसपी?
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने बीजेपी कार्यालय के बाहर का फोटो-वीडियो जारी किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान के खिलाफ पटना में बीजेपी धरना-प्रदर्शन कर रही है। पार्टी कार्यालय के बाहर धरना चल रहा है। सड़क पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ी लगी हुई है। इस वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।
दो दिन पहले आरजेडी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान वीरचंद पटेल स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर गाड़ियों का लंबा काफिला लग गया था। ट्रैफिक जाम के चलते नए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान खुद मौके पर पहुंचे थे और गाड़ियों का चालान काटा था। ट्रैफिक एसपी ने कहा था कि नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी। चाहे वो आरजेडी के नेताओं की गाड़ी हो या बीजेपी की।
अब आरजेडी ने वीडियो जारी कर सवाल उठाया है। बीजेपी ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों का चालान ट्रैफिक एसपी क्यों नहीं काट रहे हैं? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि बीजेपी ऑफिस वीरचंद पटेल पथ पर धरना का कार्यक्रम है। कई गाड़ियां सड़क पर ही लगा दी गई है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। कहां हैं पटना के ट्रैफिक एसपी?
आज कानून का पालन समभाव से क्यों नहीं किया जा रहा है? हमलोगों को नियम बताया जा रहा था। मीडिया में उस दिन कानून का पाठ पढ़ा रहे थे। हमने उसी दिन कहा था कि बीजेपी और एक अणे मार्ग के इशारे पर आरजेडी नेताओं की गाड़ियों के चलान काटे गए हैं। आज क्यों हाथ-पांव फूल रहे हैं?