हारी हताश आम आदमी पार्टी का रटा रटाया राजनीतिक आलाप है "आप्रेशन लोटस" का आरोप : वीरेन्द्र सचदेवा

 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी जब जब हारती हताश होती है तो रटा रटाया राजनीतिक आलाप "आप्रेशन लोटस" का आरोप शुरू कर देती है। अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता से निराश अनेक "आप" विधायक एवं पार्षद पार्टी छोड़ रहे हैं और आम आदमी पार्टी नेता अपने घर का बिखराव रोकने के लिए भाजपा पर "आप्रेशन लोटस" का आरोप दोहराते रहते हैं।

दिल्ली भाजपा को ना कल ना आज किसी 'आप्रेशन लोटस' पर विश्वास रहा है और उसका प्रमाण है 2013 में हमारे पास 32 विधायक थे, अनेक विपक्षी विधायक साथ आने को तैयार थे पर हमने ऐसा प्रस्ताव ठुकरा दिया था। आगे उन्होंने कहा कि बेहतर होगा "आप" नेता भाजपा पर बेबुनियाद आरोप ना लगायें और नगर निगम में आप्रेशन लोटस का आरोप लगाने से पहले ध्यान रखें की विधायकों के आप्रेशन लोटस का आरोप लगाने वाली आतिशी जमानत पर चल रही हैं।