लालू की किस भूल का मीसा को है पछतावा? खुल कर बताई सारी बात 

 

राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती ने रविवार को सम्राट चौधरी पर हमला बोला है। सम्राट चौधरी पर निशाना साधने हुए मीसा ने अपने ही पिता की गलती गिना दी। उन्होंने कहा है कि हमारे पिता लालू यादव से जिंदगी में एक ही गलती हुई है, वह गलती यह है कि उन्होंने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को विधायक और मंत्री बना दिया। कम उम्र में उनको विधायक बनाकर राजनीति में ले आए और आज वह उन्हीं के बारे में बोलते रहते हैं। 

राष्ट्रीय जनता दल के चार लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं का डाटा लीक होने पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का काम क्या है, पहले वह क्या करते थे। आपको पता है अभी भी वही कर रहे हैं. उन्होंने जो यात्रा की इसका मतलब है जनता उनसे नहीं जुड़ी। इसीलिए वह दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन याद रखिए प्रधानमंत्री भी अगर हमारे दल के कार्यकर्ताओं नेताओं को फोन करेंगे तो हमारा दल और अधिक मजबूत होगा।

हमारे दल के कार्यकर्ता और नेता हमारे नेता के आईडियोलॉजी में विश्वास करते हैं वह कहीं जाने वाले नहीं हैं। जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही मजदूरों पर हमले और आतंकवादी घटना पर उन्होंने कहा कि घटना कहीं भी हो रही हो, चिंताजनक है। निश्चित तौर पर यह कानून व्यवस्था का मामला है। इसमें राज्य सरकार केंद्र सरकार दोनों को देखना चाहिए।

जनता दल यू के प्रवक्ता नीरज कुमार के जरिए यह आरोप लगाए जाने पर की लालू यादव को राजनीतिक तौर पर नजरबंद कर दिया गया है, उनको प्रचार करने नहीं भेजा जा रहा है। इस पर मीसा भारती जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि बताइए लोग किस तरह की बात करते हैं। सबको पता है कि उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और वह जनता के बीच ज्यादा नहीं जा सकते हैं, लेकिन कहीं से भी आमंत्रण आता है तो वह जाते हैं।  लोगों को बताना चाहिए कि उनके दल के नेता नीतीश कुमार कितनी बार प्रेस से मिलते हैं कितनी बार लोगों से बात करते हैं। कितनी बार मीडिया से बात करते हैं।