JDU का दामन थामेंगे खान सर? नीतीश कुमार के बाद मनीष वर्मा से मिले

 
देश के चर्चित शिक्षक खान सर ने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से शाम मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या खान सर जेडीयू का दामन थामने का मन बना रहे हैं? इसके पीछे की वजह यह है कि अभी कुछ दिनों पहले ही खान सर ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. अब मनीष वर्मा से वो मिले हैं. ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है.
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने मुलाकात की तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. मुलाकात की वजह उन्होंने अपने पोस्ट में बताई है. लिखा गया है, "आज पटना आवास पर बिहार और देश के जाने-माने शिक्षक खान सर का आना हुआ. उनके साथ बिहार की शिक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई. निश्चित रूप से बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को सुलभ बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय है."
आपको बता दें कि मनीष वर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. वे सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है और जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. अभी कुछ दिनों से मनीष वर्मा भी लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर सभाएं कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. नीतीश कुमार के किए गए कामों के बारे में लोगों को बता रहे हैं. अब उनकी और खान सर की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
दरअसल मनीष वर्मा से पहले खान सर ने करीब एक महीने पहले नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उस वक्त खान सर से मीडिया ने सवाल किया था कि क्या वे राजनीति में आने वाले हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि वे राजनीति करेंगे तो पढ़ाएगा कौन? उस वक्त उन्होंने कहा था कि वे समय लेकर नीतीश कुमार से मिलने गए थे. बच्चों और पढ़ाई के विषय पर उनकी बात नीतीश कुमार से हुई थी.