कोलकाता रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा- भाजपा वाले यादव को अलग कर रहे हैं तो करने दीजिए
राजद प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से कोलकाता के लिए रवाना हुए. ममता बनर्जी के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पटना से कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं.
वैसे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ कोलकाता जाते समय पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले यादव को अलग कर रहे हैं तो करने दीजिए रहने दीजिए. इसमें किसी को कोई मन ही नहीं है देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र से काम करना चाहिए. हम तो उनको इस बात के लिए शुभकामनाएं देते हैं कि वह यादव को अलग कर रहे हैं. उनको जो करना है करने दीजिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
आपको बता दें गोवर्धन पूजा के मौके पर पटना के बापू सभागार में आयोजित यदुवंशी समाज समागम में प्रदेश के करीब सभी जिले से आए समाज के 21 हजार लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इस दौरान नवल किशोर यादव, नित्यानंद राय समेत कई बड़े यादव नेता नजर आए. जहां नवल किशोर ने यादवों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो कंस के साथ थे, वो लोग लालू यादव का समर्थन कर रहे हैं और जो कृष्ण के साथ थे, वो नरेंद्र मोदी के साथ है.