चुनाव आयोग ने गलत बयानबाजी करने को लेकर प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल को जारी किया नोटिस 

 

चुनाव आयोग ने मंगलवार (14 नवंबर) को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर गलत बयानबाजी करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.   

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 8 नवंबर को अपने X अकाउंट पर PM और गौतम अडाणी को लेकर वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी. इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर को आप ने मोदी और अडाणी की फोटो पोस्ट की और आरोप लगाया कि पीएम, उद्योगपति के लिए काम करते हैं, लोगों के लिए नहीं। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मध्य प्रदेश में PM मोदी को लेकर झूठे और असत्यापित बयान दिए. इसी को लेकर भाजपा ने 10 नवंबर को प्रियंका और केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी. आयोग ने 16 नवंबर को रात 8 बजे तक दोनों नेताओं को जवाब देने के लिए कहा है.