विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने पार्टी से दिया इस्तीफा
आज जामताड़ा कोर्ट परिसर में राज्य के पूर्व कृषि मंत्री और नाला से भाजपा विधायक रहे सत्यानंद झा बाटुल ने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वह माधव चंद्र महतो को टिकट देने से नाराज नहीं हैं, बल्कि पार्टी के गलत कार्यकलापों से असंतुष्ट हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नाला विधानसभा में दशकों से समर्पित हजारों कार्यकर्ता मौजूद हैं, फिर भी पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो न केवल बार-बार दल बदलता है, बल्कि पार्टी के प्रति विश्वासघात भी करता है।
सत्यानंद झा ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देना चाहती थी, तो कम से कम किसी ऐसे कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए था, जो वर्षों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहा है और विधायक बनने की क्षमता रखता है। लेकिन पार्टी ने इन सबको नजरअंदाज करते हुए उस व्यक्ति को टिकट थमा दिया, जिसके कारण नाला विधानसभा में भाजपा को दो बार हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने आगे की रणनीति पर कहा कि वे अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता से विचार-विमर्श कर फैसला करेंगे। कार्यकर्ताओं और जनता की इच्छा के आधार पर ही भविष्य की दिशा तय की जाएगी। झा ने चेतावनी दी कि भाजपा की इस गलत नीति के कारण संथाल परगना क्षेत्र में पार्टी का भविष्य खतरे में है।