BCCI का बड़ा फैसला, घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी, अब पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच फीस
Sports Desk: बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है. घरेलू क्रिकेट में समान वेतन की ओर कदम बढ़ते हुए महिला क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों की मैच फीस दोगुनी से भी अधिक बढ़ा दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटरों के लिए घरेलू मैच फीस बढ़ा दी है. अब सीनियर महिला खिलाड़ियों को 50-ओवर और मल्टी-डे मैचों में प्लेइंग इलेवन के लिए प्रति दिन 50,000 रुपये मिलेंगे, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 25,000 रुपये मिलेंगे. टी20 राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों को प्रति मैच 25,000 रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे. अगर कोई सीनियर महिला खिलाड़ी पूरे सीजन में सभी फॉर्मेट में खेलती है, तो वह 12 लाख से 14 लाख रुपये तक कमा सकती है.
जूनियर खिलाड़ियों की फीस में भी बढ़ोतरी की गई है. अंडर-23 और अंडर-19 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन के लिए 25,000 रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे. इस कदम से अंपायर और मैच रेफरी को भी फायदा होगा। लीग-स्टेज में उन्हें प्रति दिन 40,000 रुपये और नॉकआउट मैचों में 50,000 से 60,000 रुपये तक मिल सकते हैं.