रोहित शर्मा के बाद अब कोहली ने भी लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंस्टा पर लिखा भावुक पोस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली ने यह ऐलान अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया, जिसमें उन्होंने अपने 14 साल के टेस्ट करियर को याद करते हुए भावुक शब्दों में विदाई ली।
इंस्टाग्राम पर भावनात्मक विदाई
कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज से 14 साल पहले जब मैंने पहली बार टेस्ट जर्सी पहनी थी, तब नहीं पता था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, संवारा और ज़िंदगी के अनमोल सबक दिए। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए हमेशा एक निजी और शांत अनुभव रहा।”
उन्होंने आगे लिखा, “टेस्ट क्रिकेट से अलग होना आसान नहीं है, लेकिन अब ये सही लगता है। मैंने इसमें अपनी पूरी जान लगा दी और इस खेल ने भी मुझे उम्मीद से ज्यादा कुछ दिया। मैं कृतज्ञता के साथ इस मंच से विदा ले रहा हूं।”
अब वनडे में दिखेगा जलवा
टेस्ट और टी20 को अलविदा कहने के बाद अब कोहली और रोहित सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। रोहित शर्मा ने 7 मई और विराट कोहली ने 10 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की।
वनडे में कोहली ने अब तक 302 मैचों में 58 की औसत से 14,181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 183 रन की रही है। वहीं रोहित शर्मा ने 273 वनडे में 11,168 रन बनाए हैं, जिनमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित की 264 रनों की पारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।