World Cup 2023: टीम इंडिया को बड़ा झटका, अब पूरे टूर्नामेंट से हार्दिक पंड्या बाहर, इनकी हुई एंट्री
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बांग्लादेश से खेले गए मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टखने में चोट लग गई थी जिसके बाद वर्ल्ड कप से चोटिल हार्दिक पंड्या बाहर हो गए है। वहीं हार्दिक पांड्या की जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारत की 15 सदस्यीय टीम में लेंगे। पांड्या शेष वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के शेष अभियान के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं। 19 अक्टूबर को चोट लगने के बाद वह सीधे बेंगलूरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गए। हार्दिक पांड्या क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेष भाग से चूकने के बाद निराश हो गए। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, हार्दिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उनके लिए यह स्वीकार करना मुश्किल है कि वह अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
ICC की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर कृष्णा को मंजूरी दे दी। हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम सुनकर क्रिकेट फैन्स हैरान हो गए। वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में तेज गेंदबाज असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। भारत की तेज गेंदबाज तिकड़ी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी ने अब तक खेले गए सात मैचों में 38 विकेट लिए हैं। भारत के लिए सबसे बड़ी परीक्षा रविवार (5 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच होगा। दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं और छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी का फायदा उठा सकते हैं।
भारत को खल सकती है हार्दिक पांड्या की कमी
हार्दिक पांड्या ने भारत को तीसरा गेंदबाजी विकल्प दिया और उनकी अनुपस्थिति में अगर पांच गेंदबाजों में से किसी एक का दिन खराब रहता है, तो विपक्षी टीम छठे गेंदबाजी विकल्प को निशाना बना सकता है जो कि विराट कोहली या कोई भी गेंदबाज हो सकता है।