कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए की हुई कटौती
 

 

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज 36 रुपए की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. जानकारी के अनुसार हर महीने की एक तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा तेल और एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ऐसे में आज कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई. 

आपको बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए की कटौती होने के बाद दिल्ली में अब  इसका दाम 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2095.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थे.  मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जो पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2141 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे.

वैसे बता दें पेट्रोलियम कंपनियों ने इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को कम किया है.  पिछली बार भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.